हरदोई: नारायण कुशवाहा बने शहर कोतवाल, संजय पाण्डेय को दी गईं आईजीआरएस की कमान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एसपी के ग्रीन सिग्नल पर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, इधर से उधर किए गए 10 इंस्पेक्टर

हरदोई, अमृत विचार। एसपी नीरज कुमार जादौन का ग्रीन सिग्नल मिलते ही पुलिस महकमें की तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी। उन्होंनें 10 इंस्पेक्टरों का तबादला करते हुए उन्हें इधर से उधर तैनात किया है। उनमें शामिल शहर कोतवाल संजय पाण्डेय को आईजीआरएस प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है,जबकि एसएचओ बिलग्राम नारायण कुशवाहा को शहर की ज़िम्मेदारी दी है। उसके अलावा कोतवाली देहात, सण्डीला,कछौना और बेनीगंज के एसएचओ बदलें है।

एसपी श्री जादौन ने मंगलवार की देर रात जारी की तबादला सूची में शहर कोतवाल संजय पाण्डेय को आईजीआरएस प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया,जबकि एसएचओ बिलग्राम नारायण कुशवाहा को शहर कोतवाल बनाया है। चुनाव सेल प्रभारी अनिल यादव अब एसएचओ बिलग्राम होंगे। वहीं  एसएचओ कोतवाली देहात शेषनाथ सिंह अब चुनाव सेल प्रभारी होंगे। बेनीगंज कोतवाली में तैनात एसएसआई वीरेंद्र कुमार पकंज अब कोतवाली देहात देखेंगे।

एसएचओ बेनीगंज संजय त्यागी रिट सेल के प्रभारी बनाए गए है। वहीं यूपी-112 प्रभारी दिनेश कुमार बेनीगंज भेंजे गए है। एसएचओ सण्डीला विजेंद्र सिंह यूपी-112 का प्रभारी बनाया है। एसएचओ कछौना राकेश कुमार अब एसएचओ सण्डीला होंगे। इसी तरह से रिट सेल प्रभारी विनोद कुमार को कछौना कोतवाली की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

शहर कोतवाल को ले डूबा अधिवक्ता हत्याकांड
शहर में हुई अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के बाद से लगातार शहर कोतवाल संजय पाण्डेय को हटाने की मांग की जा रही थी। मंगलवार को बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में एसपी से दोबारा शहर कोतवाल को हटाने की ज़ोरदार मांग की गई थी। माना जा रहा है कि बार एसोसिएशन की मांग मानते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने संजय पाण्डेय को हटा कर नारायण कुशवाहा को नया शहर कोतवाल बनाया है।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार