Avanish Dixit: रसूखदार और माननीय के साथ आईपीएस का था वरदहस्त...बनाई करोड़ों की संपत्ति, पुलिस को अंदरूनी जानकारी दे रहा कोई अपना
अवनीश और उसके सहयोगियों ने कमाई करोड़ों की संपत्ति
कानपुर, अमृत विचार। पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और उसके सहयोगियों ने शहर में बिल्डिंग, मकान, प्लॉट और जमीन पर कब्जा करके करोड़ों की संपत्ति बनाई। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे एक-एक करके परते दर परतें खुल रही हैं। जिससे उनके अन्य सहयोगी मीडिया कर्मी हो या पुलिस कमिश्नरेट के अफसर सबकी आंखे फटी की फटी हैं।
हालांकि, शहरवासी और पुलिस ये अच्छी तरह से जानती है, कि अवनीश तो एक केवल मोहरा था उसके ऊपर एक शहर के एक चैनल मालिक, दक्षिण निवासी शासन तक पहुंच रखने वाले एक रसूखदार, एक आईपीएस और माननीय और उसके पुत्र का वरदहस्त था।
लेकिन जैसे जैसे पुलिस एक-एक मामले खोल रही है, वह लोग अपने बचाव में तैयारी किए हुए हैं। हालांकि, पुलिस उन लोगों के खिलाफ भी हाथ डालने से पहले सुबूत एकत्र कर रही है, इसके बाद ही धीरे-धीरे नाम खोले जाएंगे। मालूम हो कि एक आईपीएस की तैनाती के दौरान बड़े खेल हुए जिन्हें महकमा देखता रहा।
अंदरूनी जानकारी दे रहा कोई अपना
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और उसके पदाधिकारियों के बारे में इतनी अंदरूनी जानकारी पुलिस तक कोई अपना ही पहुंचा रहा है। सूत्रों ने बताया कि अभी तक वह इस पूरे प्रकरण में बाहर है। लेकिन कहां किसने कितनी संपत्ति और लोगों को परेशान किया इस हर बात की जानकारी पुलिस को भली भांति है। पुलिस इसी बात पर जांच कर रही है, और चीजें रोज खुलकर सामने आ रही हैं।
2 के अलावा किसी आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस
पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के खिलाफ अब तक 13 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। मुकदमा दर्ज हुए 12 दिन हो चुके हैं। पुलिस जांच और विवेचना में फंसी हुई है। केवल अवनीश और जीतेंद्र यादव की गिरफ्तारी हो पाई है, जबकि दूसरे अन्य सभी नामजद और तथाकथित आरोपी पत्रकार फरार हैं। सभी आरोपी हाईकोर्ट की तरफ दौड़ लगा रहे हैं। जबकि पुलिस के पास मजबूत तंत्र होने के बाद भी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है।
उन्नाव तहसील पहुंचकर दस्तावेज देखे
गुरुवार को पांच करोड़ कीमत की उन्नाव के कटरी पीपरखेड़ा एहतमाली में जमीन का मामला खुलकर सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस का कहना था कि पांच करोड़ की जमीन के किसान को मात्र 85 लाख रुपये दिए गए। 100 रुपये के एग्रीमेंट में जमीन को आरोपी बेच रहे थे। जिसको लेकर पुलिस की टीम उन्नाव तहसील पहुंचे और सारे दस्तावेज खंगाले।