अमरोहा: ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंदा; एक की मौत, दूसरा गंभीर, 27 दिनों में ही उजड़ा महिला का सिंदूर, पढ़ें पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

अमरोहा (आदमपुर), अमृत विचार। आदमपुर-सौंधन मार्ग पर रविवार को गैंस सिलेंडरों से भरे ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। ट्रक से कुचलकर युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की शादी 27 दिन पहले ही हुई थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ।
 
कस्बा आदमपुर निवासी कोमल (18) और उसका दोस्त लवकुश (15) रविवार दोपहर 12 बजे बाइक से खेत पर घूमने गए थे। घर लौटते समय दोनों आदमपुर-सौंधन मार्ग पर पहुंचे तो संभल की ओर से आ रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। ट्रक से कुचल कर कोमल की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना के बाद ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष शौकेंद्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

27 दिन में ही उजड़ा महिला का सिंदूर

परिजनों ने बताया कि कोमल तीन भाइयों में मंझला था। 14 जुलाई को गांव तिगरिया नादिर शाह निवासी युवती से उसकी शादी हुई थी। उसकी मौत के बाद नवविवाहिता का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी दुल्हन के हाथों पर रची मेंहदी का रंग भी नहीं उतरा था कि तभी पति की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें- Kanpur Accident: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत; आरएसएस के नगर सेवा प्रमुख की हादसे में मौत, पांच लोग हुए घायल

 

संबंधित समाचार