बरेली: खानकाह-ए-नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी का निधन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे शब्बू मियां

बरेली, अमृत विचार: खानकाह-ए-नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी का मंगलवार शाम निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन के बाद खानकाह-ए-नियाजिया पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी।

उधर पूरे परिवार में माहौल गमजदा है। खानकाह-ए-नियाजिया से जुड़े कासिम नियाजी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। अस्पताल लेकर जाते इससे पहले ही उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि शब्बू मियां नियाजी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका लगातार डायलिसिस भी चल रहा था।

संबंधित समाचार