हल्द्वानी:  बैंक ऑफ बड़ौदा ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बैंक ऑफ बड़ौदा हल्द्वानी के क्षेत्रीय कार्यालय में भारत की स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख समीर कुमार ओझा ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यपालक निदेशक बीबी जोशी, उप क्षेत्रीय प्रमुख धर्म दीपक सहित बैंक शाखा के अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

क्षेत्रीय प्रमुख समीर कुमार ने कहा कि यह दिन हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवसर का प्रतीक है, क्योंकि हम उन लोगों के बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए संघर्ष किया और राष्ट्र के रूप में हमने जो प्रगति की है, उस पर विचार करते हैं।

इस स्वतंत्रता दिवस पर, हम उन वीर नेताओं और अनगिनत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष के लिए अपने जीवन को समर्पित किया। उनकी अटूट भावना और दृढ़ संकल्प हमें प्रेरित करते हैं, क्योंकि हम एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। इस मौके पर शाखा में मिष्ठान वितरण किया गया और बैंक के ग्राहकों को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

संबंधित समाचार