नीतीश कुमार ने बनाया नया रिकॉर्ड, बिहार में अबतक सबसे अधिक बार झंडा फहराने वाले बने सीएम 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बिहार में अब 12 लाख लोगों की नौकरी और 34 लाख को मिलेगा रोजगार : नीतीश 

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सरकारी बहाली को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए आज कहा कि उनकी सरकार ने दस लाख लोगों को नौकरी और दस लाख को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए अब प्रदेश में 12 लाख लोगों को नौकरी और 34 लाख को रोजगार दिया जाएगा। 

राजधानी पटना में ऐतिहासिक गांधी मैदान में गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अठारहवीं बार झंडोत्तोलन कर बिहार में अबतक सबसे अधिक बार झंडा फहराने वाले मुख्यमंत्री होने का रिकॉर्ड बनाने वाले नीतीश कुमार ने कहा, "राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्ष 2020 में सात निश्चय-2 के तहत 10 लाख नौकरी एवं 10 लाख रोजगार देने के बारे में तय किया गया। सरकार इस पर लगातार काम कर रही है। अब तक पांच लाख 16 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। 

इसके अलावा लगभग दो लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गयी है। अब तय कर दिया गया है कि इस साल और अगले साल में युवाओं को 10 लाख की जगह 12 लाख सरकारी नौकरी दी जायेगी जिसके लिए पदों का सृजन एवं बहाली का काम लगातार जारी है।" उन्होंने कहा, "जहां तक रोजगार की बात है, पिछले चार वर्षों में अलग-अलग क्षेत्रों में 24 लाख लोगों को रोजगार दे दिया गया है तथा इस साल और अगले साल में 10 लाख और लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है। इस तरह 10 लाख रोजगार की जगह 34 लाख लोगों को रोजगार दिया जायेगा।" 

ये भी पढ़ें- 'असम का भविष्य सुरक्षित नहीं, हिंदू-मुसलमान आबादी का संतुलन बिगड़ रहा', बोले सीएम हिमंत विश्व शर्मा

संबंधित समाचार