केबल ऑपरेटर कांड: नैनी पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी कोतवाली क्षेत्र के छिवकी गांव में बुधवार देर रात मामूली विवाद के बाद हुई केबल ऑपरेटर अंकित भारतीया की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अंकित भारतीया फाइबर केबल का ऑपरेटर था। उसके पिता प्लंबिंग का काम करते हैं। 

पुलिस के मुताबिक अंकित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। अंकित बुधवार रात घर से कुछ दूरी पर अपने दो दोस्तों के साथ बात कर रहा था। उसी दौरान मोहल्ले का एक युवक वहां पहुंचा और अंकित से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर युवक ने अंकित के पेट में कई बार चाकू घोंप दिए। इससे अंकित लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। बाद में परिजनों ने उसे पुलिस की मदद से एसआरएन अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई थी। 

मौत की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने बुधवार को थाने पर पहुंचकर हंगामा किया था। दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर भी चक्काजाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने लोगों को समझाकर हटा दिया। बाद में उसका महेवा में यमुना किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया। नैनी पुलिस ने वांछित अभियुक्त मोहित शर्मा पुत्र रोहिणी प्रसाद उर्फ राजू निवासी ग्राम छिवकी थाना नैनी जनपद प्रयागराज को आरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

अभियुक्त मोहित शर्मा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मै 14 अगस्त की शाम को लगभग 8.30 बजे मोमोज खाने के लिए भोला मार्केट छिवकी नैनी गया था। वहीं पर मेरे ही गांव के आकाश, अंकित भारतीया तथा किशु उर्फ यशवीर पहले से मौजूद थे। मुझे देखते ही किशु बोला की अबे तुम मुझे गाली क्यों देते हो। मैंने कहा कि मैंने तुमको कब गाली दिया हूं। बस मेरे इतना बोलते ही आकाश, किशु व अंकित तीनो मुझे गाली देने लगे। ऐसा लगा की मेरे साथ मारपीट करेगे। 

मैंने सोचा की आज ऐसा कुछ कर दूं कि आज के बाद ये लोग मुझसे कभी गाली गलौज करने की हिम्मत न कर पाये। मैं वहा से अपने घर गया और घर में रखा चाकू जो मैने मेले से खरीदा था लिया और उन सबको खोजते हुए प्रिन्स गुप्ता की दुकान पर पहुंचा। जहां पर आकाश पहले से मौजूद था तथा मेरे पहुंचते ही अंकित व किशु भी आ गये, फिर आपस में तू तू मैं मै होने लगी तभी मैने चाकू अंकित के सीने मे घोप दिया और वहा से भाग गया।

यह भी पढ़ेः 116 देश मंकी पॉक्स की रडार पर, भारत में भी बढ़ सकता है इसका खतरा... WHO ने जारी की चेतावनी

संबंधित समाचार