भीमताल: फिर जागी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में BSNL की घंटी बजने की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

भीमताल, अमृत विचार। जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही मोबाइल की घंटी बजेगी। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भीमताल और नैनीताल विधानसभा के धारी, ओखलकांडा, बेतालघाट और रामगढ़ क्षेत्र में 4जी नेटवर्क के 32 टावर लगाए हैं। इन टावरों को स्थापित करने का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।

बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरस्थ क्षेत्रों में संचार व्यवस्था स्थापित करने और प्रत्येक का संपर्क एक-दूसरे से कराने के उद्देश्य से इन टावरों को लगाया गया है। भीमताल विधानसभा की भौगोलिक स्थिति के कारण यहां कई स्थानों में टावर नहीं होने से लोगों का अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पाता था।

वहीं जिला प्रशासन भी इन क्षेत्रों की स्थिति को जानने के लिए लाचार था। इन मोबाइल टावर के स्थापित होने से लोगों को कई परेशानियों से निजात मिलने की संभावना है। संचार विभाग की माने तो भीमताल में 4, धारी में 2, ओखलकांडा में 14, रामगढ़ में 5 और बेतालघाट में 7 टावर लगाये गये हैं। नैनीताल जनपद में वर्तमान में 191 2जी, 220 3जी, 393 4जी के टावर कार्य कर रहे हैं। विभाग की माने तो नए लगाए गए सभी टावर 4जी के हैं, जिनको बाद में 5जी में बदल दिया जाएगा।


नए टावरों को लगाने का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। इनमें से कुछ कार्य भी करने लगे हैं। सभी टावरों के नवंबर माह के अंत तक कार्य प्रारंभ करने की संभावना है। इन सभी को वर्ष 2025 में 5जी कर दिया जाएगा।
- संजय सिन्हा, उप खंड अधिकारी, बीएसएनएल भीमताल

संबंधित समाचार