अयोध्या: सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत, दूसरा घायल
अयोध्या, अमृत विचार। मंगलवार को प्रातः विद्यालय जाते समय शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज के दो शिक्षक सोहावल के पास जुबेरगंज पुल के ऊपर सड़क हादसे में घायल हो गए। जिसमें एक अध्यापक की मौके पर मौत है गई जबकि दूसरे को घायल अवस्था में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
आमने-सामने मोटरसाइकिल की भिड़ंत के बाद उनकी मोटर साइकिल किसी अन्य चार पहिया वाहन से टकरा गई। दोनों शिक्षक घायल अवस्था जिला अस्पताल हुए भेजे गए। जिसमें से विनोद पांडेय सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय कोटडीह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और दूसरे शिक्षक संजय अग्रहरि का इलाज चल रहा है। हादसे को लेकर शिक्षकोंं में शोक की लहर दौड़ गई। कई अध्यापक जिला अस्पताल पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, जानें रिक्टर पैमाने पर कितनी रही तीव्रता
