मुरादाबाद : नर्स से दुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर को हो फांसी, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
आरोपी चिकित्सक की संपत्ति कुर्क कर घर को जेसीबी से ध्वस्त करने की मांग
ठाकुरद्वारा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निजी अस्पताल में नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना के विरोध में जुलूस निकाला। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपी चिकित्सक के घर की कुर्की कर जेसीबी से ध्वस्त कराने की मांग की।
नगर में तिकोनिया बस स्टैंड स्थित एबीएम अस्पताल में शनिवार देर रात डिलारी के एक गांव निवासी नर्स के साथ डॉ. शाहनवाज खान ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सक, सहयोगी नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वॉय जुनैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन देने की घोषणा की थी।
मंगलवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता खंड विकास कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद नारेबाजी कर कमालपुरी चौराहा, शगुन तिराहा, कोतवाली होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नारेबाजी की। तहसील मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मनी अरोड़ा को दिया। इसमें आरोपी डॉ. शाहनवाज के घर की संपत्ति कुर्क कर जेसीबी से गिराने, अस्पताल के सभी डॉक्टरों के लाइसेंस निरस्त करने, भविष्य में कभी हॉस्पिटल खोलने की अनुमति नहीं देने, नारी सुरक्षा को चाक चौबंद करने, आरोपी डॉक्टर को फांसी की सजा दिलाने, घटना में संलिप्त आशा मेहनाज को बर्खास्त करने की मांग की।
एसडीएम ने उन्हें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सचिन बिश्नोई, जिला प्रमुख विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता साजन शर्मा, बजरंग दल के जिला सह मंत्री पंकज कुमार, मोनू बिश्नोई, डॉ. कृष्ण कुमार, भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह, पवन पुष्पद, गौरव चौहान, धर्मेंद्र कुमार पाल, लकी चौहान, पंकज सिंह, रवि कुमार, देवेंद्र सिंह, कमल अवतार राणा, नागेंद्र लांबा, मनदीप कुमार, विक्की पाल, शुभम राजपूत, ऋषभ यादव, राकेश कुमार, विकास शर्मा, मोहित सैनी, आकाश चौहान आदि मौजूद रहे।
दुष्कर्म के मामले की हो निष्पक्ष जांच
ठाकुरद्वारा।बसपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी को शिकायती पत्र देकर निजी अस्पताल में नर्स से दुष्कर्म के आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नगर में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे और दुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर व उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र सौंपा। इसमें बताया कि नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने की घटना निंदनीय है। घटना की निष्पक्ष जांच की जाए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाए। कहा कि जांच में लापरवाही बरती गई तो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता व्यापक स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान रामपाल सिंह गौतम, ईश्वर सिंह सागर, भूपेंद्र पाल अर्जुन चेतन, उमेश कुमार, शिवलाल आदि मौजूद रहे।
