घर में घुसकर पड़ोसी ने किशोरी से किया दुराचार : मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

भदैंया/ सुलतानपुर, अमृत विचारः कोतवाली देहात के एक गांव में देर शाम एक किशोरी से पड़ोसी युवक ने दुराचार किया। जिसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल मंे जुटी है। पुलिस ने नामजद दुराचार व पाक्सो एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया है।

कोतवाली देहात के एक गांव में घर मंे घुसकर पड़ोस के युवक ने बरामदे में किशोरी से दुष्कर्म किया है। उस समय घर के लोग खेती बाड़ी देखने गये थे। इसका लाभ उठाकर बगल पड़ोस के कामांध युवक ने सूनसान घर में घुसकर जबरन सरेशाम किशोरी से दुष्कर्म किया। मौके पर परिजन पहुंचे तो किशोरी अचेत अवस्था में घर के अंदर मिली तथा उसके कपड़े भी अस्त व्यस्त मिले। किशोरी ने आपबीती बताकर परिजनों को पड़ोस के युवक से दुराचार की बात बताई है।

पीड़ित परिजन पुलिस को सूचना दिया। जानकारी होते ही कोतवाली देहात पुलिस तथा प्रतापगंज चौकी पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल की। महिला से जुड़ा मामला पाए जाने पर मौके पर क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम पहुंचकर घटना की पूछताछ व जांच पड़ताल की है। मंगलवार को मामले मंे किशोरी का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले मे नामजद दुराचार व पाक्सो का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

संबंधित समाचार