Sambhal News : दो माह में ही उजड़ा राधिका का सुहाग, सीसीटीवी से होगी हत्यारों की पहचान  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल,अमृत विचार। गौरीपुरा गांव निवासी भगवान सिंह की शादी दो माह पहले मझोली फतेहपुर निवासी राधिका के साथ हुई थी। रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के बाद बुधवार को राधिका पति भगवान सिंह के साथ बाइक पर मायके से ससुराल आ रही थी। राधिका को क्या पता था कि ससुराल पहुंचने से पहले ही उसका सुहाग उजड़ जाएगा। पति की मौत होने से राधिका का रो रोकर बुरा हाल है।

सीसीटीवी से होगी हत्यारों की पहचान  
भगवान सिंह की गोली मारकर हत्या करने के खुलासे में धनारी में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे  अहम भूमिका निभा सकते हैं। क्योंकि भगवान सिंह बुधवार को ससुराल से आते समय बाइक लेकर पत्नी राधिका के साथ धनारी से होते हुए अपने गांव की ओर जा रहा था और तीनों बाइक सवार भी भगवान सिंह का पीछा करते हुए गौरीपुरा गांव के पास घटनास्थल तक आए थे।

मृतक के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
गांव गौरीपुरा निवासी कालीचरन ने बेटे भगवान सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाते हुए कहा कि बेटे ने घर के अंदर पुत्रवधू को उसके मायके के युवकों के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिया था। जिसका भगवान सिंह ने विरोध किया था। कालीचरन ने पुत्रवधू के गांव के ही युवकों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढे़ं : संभल में दिनदहाड़े हत्या : पत्नी के साथ ससुराल से लौट रहे युवक को तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली से उड़ाया

संबंधित समाचार