अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने निर्माण श्रमिकों को लेकर जताई चिंता, बोले- दिसम्बर तक है निर्माण पूरा करने का लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में भाग लेने के लिए निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने निर्माण में लगे श्रमिकों और उनके काम को लेकर चिंता जताई है। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा है राम मंदिर निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य दिसंबर 2024 तक है। अब केवल 4 से 5 महीने बचे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथम तल का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि द्वितीय तल व शिखर दोनों महत्वपूर्ण कार्य जो अभी तक बाकी है। उन्होंने बताया बैठक में द्वितीय तल पर जो गर्भगृह होगा उसका किस प्रकार इस्तेमाल किया जाए इस पर चर्चा की जाएगी।

बताया भूतल के गर्भगृह में रामलला विराजमान है, दूसरे तल के गर्भ गृह में किस महत्व, किस लक्ष्य, किस संदेश के साथ वहां कार्य किया जाए इस पर विचार किया जा रहा है। द्वितीय तल के गर्भ गृह में भगवान राम के संबंधित विभिन्न प्रदेशों की भाषाओं में लिखी रामायण, रामचरितमानस रखा जाए इस पर भी चर्चा की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-UPPolice Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी

संबंधित समाचार