Avanish Dixit: डीवीआर व मोबाइल बरामदगी बड़ी चुनौती...इस दिन अवनीश दीक्षित को जेल में करना है दाखिल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

24 अगस्त को सुबह 10 बजे अवनीश को जेल में करना है दाखिल

कानपुर, अमृत विचार। अवनीश दीक्षित की पुलिस कस्टडी रिमांड 24 अगस्त को सुबह 10 बजे खत्म हो जाएगी। पुलिस को इससे पहले उसे जेल में दाखिल करना होगा। ऐसे में मोबाइल और डीवीआर की बरामदगी बड़ी चुनौती है।  

फरार पत्नी को खोजने में जुटी पुलिस

पुलिस मानकर चल रही है कि अवनीश की करतूतों में पत्नी प्रतिमा का भी पूरा हाथ है। इसी कारण वह फरार चल रही है। पुलिस टीमें उनकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है, कि अवनीश के मोबाइल की बरामदगी के लिए पत्नी के पकड़े जाने के बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी। 

वरिष्ठ पत्रकार पर पुलिस की नजर

पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष के संरक्षणदाता एक वरिष्ठ पत्रकार और प्रभावशाली व्यक्ति तक भी पुलिस सुबूतों के आधार पर पहुंच सकती है, इसे लेकर चर्चा गर्म रही। दोनों की ही सत्ता शासन में अच्छी पकड़ है।

बड़े स्तर पर जुआं खिलवाते थे अवनीश

अवनीश जुआरियों को संरक्षण देकर पुलिस को  साथ मिलाकर रखता था। उस पर अवैध पार्किंग, जमीनों पर कब्जे के सिंडीकेट और नगर निगम के ठेके के साथ बड़े उद्योगपतियों को ब्लैकमेल करके करोड़ों की संपत्ति खड़ी करने के भी आरोप की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: फरार इनामियों की नहीं गिरफ्तारी, बढ़ेगी राशि...एक हजार करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला

संबंधित समाचार