बदायूं : चोरी कर कम कीमत पर बेचते थे बाइक, तमंचे के साथ तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कादरचौक-उसहैत मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक चोरों को पकड़ा

बदायूं, अमृत विचार। थाना कादरचौक पुलिस ने तीन लोगों को दो तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और चोरी की तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। वह बाइकें चोरी करने के बाद कम कीमत में बेच देते थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया।

कादरचौक के थानाध्यक्ष कादरचौक-उसहैत मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग आते नजर आए। पुलिस ने उन्हें रोककर चेकिंग की। जिनके पास से तमंचे, कारतूस बरामद हुए। तीनों ने अपना नाम उसहैत थाना क्षेत्र के गांव हरेंडी निवासी अर्जुन पुत्र गिरीश, कदीर पुत्र शकील और सुरजीत उर्फ गुल्ला पुत्र राजपाल बताया। वह बाइक के पेपर नहीं दिखा सके। पुलिस को संदिग्धता प्रतीत हुई तो सख्ती से पूछताछ की। जिनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकें बरामद कीं। एक बाइक का इंजन नंबर पढ़ने में नहीं आ रहा था। दूसरी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी और चेचिस नंबर मिटा हुआ था। आरोपी अर्जुन शातिर किस्म का है। वह गैंगस्टर एक्ट का आरोपी भी है। उसके खिलाफ पहले से 14 मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेजा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक हरगोविंद सिंह, हेड कॉन्स्टेबल शिववीर सिंह, कॉन्स्टेबल शिवकुमार व शेखर जावला रहे।

संबंधित समाचार