Amy Jackson की शादी की तस्वीरें आई सामनेः इटली में की अपनी ड्रीम वेडिंग, दो सालों से कर रहे थे डेट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई, अमृत विचारः एक दीवाना था, सिंह इज ब्लिंग और 2.0 जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच जगह बनाने वाली अभिनेत्री एमी जैक्सन ने 23 अगस्त को बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से शादी कर ली है। एमी ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इटली के अमाल्फी कोस्ट में उन्होंने एड वेस्टविक से क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की है।

AMY

एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सफर बस शुरू ही हुआ है। एमी ने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग के लिए अलबर्टा फेरेटी का डिजाइनर गाउन पहना। ऑफ-शोल्डर नेकलाइन वाली कस्टम गाउन के साथ उन्होंने लेसी वील में पहना, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने हाथ में सफेद गुलाबों का गुलदस्ता लिया हुआ था। वहीं एड ने सफेद सूट पहना था और वे दोनों सफेद रंग के कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। 

एमी की ड्रीम वेडिंग में महज करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। वेडिंग फंक्शन की शुरुआत एक यॉट पार्टी से हुई थी। पहले सभी मेहमान एक प्राइवेट जेट से वेन्यू तक पहुंचे थे।

आपको बता दे की एमी जैक्सन 2022 से म्यूजिशियन एड वेस्टविक के साथ रिलेशनशिप में थी। कपल ने जनवरी 2024 में सगाई की थी। एमी जैक्सन ने 32 साल की उम्र में शादी की हैं, जबकि एड 37 साल के हैं।

https://www.instagram.com/p/C_F_rNUK9KO/?utm_source=ig_web_copy_link

2009 में मिस टीन वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद एमी जैक्सन ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। उनकी पहली फिल्म मद्रासपट्टिनम थी, जो 2010 में आई थी। फिर उन्होंने 2012 में एक दीवाना था नामक बॉलीवुड फिल्म में काम किया, जिसमें उन्होंने प्रतीक बब्बर नामक एक सह-कलाकार के साथ काम किया, और वे एक साल तक डेटिंग भी करते रहे। तब से, वह कई अन्य फिल्मों में दिखाई दी हैं, जिनमें येवडू, आई, थेरी, देवी, विलेन, सिंह इज ब्लिंग, 2.0 और क्रैक शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः Stree 2 की सफलता पर राजकुमार राव ने जतायी खुशी, कहा- हमें यकीन था...

संबंधित समाचार