लखीमपुर खीरी: चोरों ने मिश्री डालकर पिया दूध और फिर बटोर ले गए लाखों का सामान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गोला कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। गोला कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। रविवार की रात चोर गांव सियाथू के दो घरों में घुस गए। चोरों ने एक घर में मिश्री डालकर रखा दूध भी पिया और दोनों घरों से नकदी समेत लाखों रुपए का सामान बटोर ले गए। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
 
गांव सियाथू निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनके घर के दूसरे तरफ अखंड पाठ चल रहा था। परिवार के सभी सदस्य वहीं पर मौजूद थे। चोर दीवार फांद कर मकान में घुस आए और घर के दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। बक्से का ताला तोड़ दिया, उसमें रखी 32,500 रुपए की नकदी, सोने चांदी के जेवर, कपड़े और कीमती बर्तन चुरा ले गए। सुबह के तीन बजे जब पत्नी चाय बनाने के लिए घर गई तो दरवाजा नहीं खुला। तब अनहोनी की आशंका हुई। मकान के पीछे से जाकर देखा तो बक्से के ताले टूटें थे। सामान बिखरा था। दूध की पतीली गिलास व मिश्री का डिब्बा गायब था, जो  गांव के पश्चिम सड़क किनारे खाली पड़ा मिला। दूसरी वारदात गांव के ही सईद के घर हुई। खटपट की आवाज होने पर परिवार के लोग जाग गए। इस पर चोर सीडी लेकर भाग निकले। तीसरी वारदात पड़ोसी गांव करमुलहापुर में हुई। गांव निवासी सुरेश वर्मा के मकान में पीछे से सीढ़ी लगाकर चोरों ने घर में घुसने की कोशिश की। आहट मिलने पर परिवार के लोग जाग गए और शोर मचाया। इस पर चोर सीढ़ी छोड़कर भाग निकले। गोला प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। जांच कराकर कार्रवाई  की जायेगी।

संबंधित समाचार