Kanpur: होटल मैनेजर को पुलिस में नौकरी लगवाने का दिया झांसा, ठगे इतने रुपये...आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थानाक्षेत्र में खुद को डिफेंस कर्मी बता कर एक युवक ने नौकरी लगवाने के नाम पर होटल मैनेजर के साथ ठगी कर ली। आरोपी ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
मूलरूप से कन्नौज के ठठिया निवासी सत्यम चतुर्वेदी ने बताया कि वह कल्याणपुर बिठूर रोड सिंहपुर स्थित एक होटल में मैनेजर हैं। सत्यम ने बताया कि 5 अगस्त को उनके होटल में प्रयागराज के झूंसी चकफातिमा शेरडीह न्यू कॉलोनी निवासी अर्पित शुक्ला ने रूम किराये पर लिया।
उसने खुद को डिफेंस कर्मी बताते हुए एक मिशन में लगे होने की बात कही। कई दिन बीत जाने पर जब किराया मांगा तो उसने 1.50 लाख रुपये की होटल के नाम पर चेक दे दी। इसके बाद अर्पित ने उसे 30 हजार रुपये में पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
झांसे में आकर उन्होंने 24 अगस्त को रुपये उसे दे दिए। कुछ समय बाद आरोपी ने उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया। शक होने पर जब नियुक्ति पत्र की जांच कराई तो वह फर्जी निकला। जिस पर पीड़ित ने मामले की शिकायत बिठूर थाने में की। बिठूर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।