Kanpur Ghatampur Accident: तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को कुचला, मौत, आरोपी चालक भागने में रहा कामयाब
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थाना क्षेत्र के कनवापुर गांव निवासी रघुवीर सिंह का 26 वर्षीय बेटा पंकज सिंह कानपुर में प्राईवेट नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार देर शाम युवक बाइक से सजेती क्षेत्र में स्थित रिश्तेदारी में गया था। वहां से देर रात वापस अपने घर लौट रहा था।
तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योंदी ललईपुर गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ़्तार डीसीएम ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में बाइक डीसीएम के नीचे फंस गई। डीसीएम छोड़कर चालक मौके से भाग निकला। यहां से निकलकर राहगीरों ने युवक का शव सड़क पर पड़ा देखा तो घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
युवक के जेब से मिले पहचान पत्र से युवक की शिनाख्त हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे की सूचना मिलते परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लिया गया है। परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।