विल पुकोवस्की का सिर्फ 26 साल की उम्र में क्रिकेट का करियर खत्म, इस वजह से लिया संन्यास

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने लगातार सिर में चोट और कनकशन (सिर में चोट के कारण अचेत होना) की घटनाओं के बाद सिर्फ 26 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। चिकित्सा विशेषज्ञों की पैनल के सुझाव के बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया। 9 न्यूज मेलबर्न ने गुरुवार को यह जानकारी दी। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार शुरूआत के बाद पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का अगला सितारा माना जा रहा था।

उन्होंने अपने कैरियर में एकमात्र टेस्ट सिडनी में 2021 में भारत के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 62 रन बनाये थे। इस मुकाबले में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज भी खेले थे और पहली टेस्ट पारी में ही पुकोवस्की ने अर्धशतक जड़ा था। 

मार्च में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान रिले मेरेडिथ की गेंद हेलमेट पर लगने के कारण उन्हें ‘कनकशन’ के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था। इसके बाद वह पूरे सत्र में नहीं खेल सके और लंकाशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का करार भी रद्द करना पड़ा। पुकोवस्की ने स्वीकार किया था कि इन चोटों का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। 

ये भी पढे़ं : AUS vs IND : पूर्व कोच जॉन बुकानन ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत की संभावना बल्लेबाजों पर निर्भर होगी 

संबंधित समाचार