देहरादून: पांच राज्यों में ईडी का सर्च ऑपरेशन...फर्जी रजिस्ट्री घोटाला प्रकरण

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। राज्य के अब तक के सबसे बड़े हुए घोटाले यानी 'फर्जी रजिस्ट्री घोटाला' मामले में पांच राज्यों में ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी एक साथ सभी जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी द्वारा दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, असम, पंजाब के लुधियाना सहित कुल डेढ़ दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

यह कार्रवाई कई भू माफिया, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी -अधिकारी, सरकारी वकील सहित कुछ बिल्डर के लोकेशन पर चल रही है। बता दें कि जुलाई 2022 में देहरादून फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। इस मामले में पुलिस 18 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। वहीं, 20 से ज्यादा आरोपी जेल में बंद हैं। वहीं, दो बड़े अधिवक्ता भी इस मामले में आरोपी हैं।