बाराबंकी: वर्षों से खराब हैं चार इंडिया मार्का हैंडपंप, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शुद्ध पानी

डीपीआरओ के आदेश का भी एडीओ पंचायत नहीं कर पा रहे अनुपालन 

बाराबंकी: वर्षों से खराब हैं चार इंडिया मार्का हैंडपंप, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शुद्ध पानी

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। वर्षों से चार इंडिया मार्का हैंडपंप ग्राम पंचायत में खराब पड़े हुए हैं। कई बार शिकायत के बाद भी हैंडपंपो की मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। जिससे बरसात के दिनों में भी ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। डीपीआरओ के आदेश का भी एडीओ पंचायत अनुपालन नहीं कर पा रहे हैं।

हरख ब्लॉक के बबुराबांध गांव में वजीउद्दीनपुर पंचायत के मजरे बबुराबांध में आठ इंडिया मार्क हैंडपंप लगे हुए हैं। ग्रामीण नरेंद्र कुमार, संजय कुमार, मोहम्मद सिराज तथा गुड्डू के घरों के पास लगे हैंडपंप वर्षों से खराब पड़े हुए हैं। खराब हैंडपंपो के पास कूड़े के ढेर भी लगे हुए हैं। कुछ का तो चबूतरा भी टूट गया है। हैंडपंप के आसपास बड़ी-बड़ी घास भी उग आई है।

नरेंद्र कुमार व गुडडू ने बताया कि हैंडपंप वर्षों से खराब हैं। सही कराने के लिए कई बार ब्लॉक के अधिकारियों को बताया गया, लेकिन कोई देखने तक नहीं आया। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में भी हम लोग शुद्ध पानी को तरस रहे हैं। दूरदराज से पानी लाकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है। जबकि डीपीआरओ ने अपने अधीनस्थों को सख्त आदेश दे रखा है कि खराब हैंड पंपों का तत्काल मरम्मतीकरण कराया जाए।

लेकिन डीपीआरओ के आदेश का एडीओ पंचायत अनुपालन नहीं कर पा रहे हैं। जिससे ब्लाक के अधिकारियों की लापरवाही ग्रामीण पर भारी पड़ रही है। डीपीआरओ नीतेश भोंडेले ने कहा कि वजीउद्दीनपुर पंचायत की जांच कराई जाएगी और खराब पड़े हैंडपंपो को सही कराया जाएगा। लापरवाही मिलने पर संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र से आये भक्तों ने सरयू में दीपदान कर चढ़ाई चूनर : दो लाख श्रद्धालुओं ने किया दीपदान

ताजा समाचार

लखनऊ: आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों के सामने जीवन यापन का संकट
पीलीभीत: झूले की अनुमति न मिलने पर आयोजन समिति ने बंद किया मेला, राज्यमंत्री ने पहुंचकर कराया समाधान
लखीमपुर खीरी: डीएम का आदेश बेअसर, चिल्ड्रन एकेडमी में हुई पीटीएम, अभिभावकों में नाराजगी
Doctors की लापरवाही पर हाईकोर्ट का कड़ा निर्देश, कहा- पॉक्सो मामलों में आयु निर्धारण के लिए तर्कसंगत रिपोर्ट तैयार करें चिकित्सक
Ghaziabad News: गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद का करीबी गिरफ्तार, जानें मामला
Etawah: सपा नेता शिवपाल बोले- BJP को सत्ता से हटाने के लिए शुरू करेंगे नई क्रांति, इस बात को लेकर भाजपा पर खूब बरसे...