Paris Paralympics 2024: रुबीना ने भारत को दिलाया पांचवां मेडल, निशानेबाजी में जीता Bronze Medal

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पेरिस। भारतीय महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने शनिवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया। रुबीना ने आज खेले गए पी2 महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा के फाइनल मैच में 211.1 का स्कोर बनाया और कांस्य पदक अपने नाम कर लिया।

रुबीना पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा निशानेबाज एथलीट बन गयी है। इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में रुबीना ने 556 अंक का स्कोर बनाया एवं सातवें स्थान पर रही। एक अन्य मैच में भारतीय पुरुष निशानेबाज स्वरुप उनहालकर पेरिस पैरालंपिक से बाहर हो गए है।

स्वरुप ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में 613.4 का स्कोर बनाया एवं 14वें स्थान पर रहे। इस हार के साथ ही स्वरूप उनहालकर का अभियान समाप्त हो गया।

ये भी पढ़ें : ओलंपिक में गलत आचरण के लिए आईजीयू ने जीसी सदस्य को किया निलंबित, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार