Kanpur News: HBTU में रैगिंग की फोटो वायरल, संस्थान ने कहा कि छात्रों ने पूछताछ में रैगिंग से मना किया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में नए सत्र की शुरूआत हो गई है। इस बीच सोशल मीडिया में संस्थान में रैगिंग की एक फोटो वायरल हुई है। फोटो में कुछ छात्र सिर झुकाए हुए खड़े हैं। बताया जा रहा है कि जारी फोटो में सीनियर छात्र जूनियर छात्र का परिचय पूछ रहे हैं। फोटो पर संस्थान का कहना है कि छात्रों से पूछताछ हुई है। रैगिंग जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। अमृत विचार वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।

यह मामला संस्थान के शताब्दी स्तंभ के पास का बताया जा रहा है। फोटो के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें सीनियर छात्र ऊपर जबकि जूनियर छात्र नीचे की की तरफ खड़े हैं। जूनियर छात्रों का सिर झुका हुआ है। सभा के रूप में सीनियर कुछ बता रहे हैं।

एचबीटीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अलक कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने जूनियर छात्रों से पूछताछ की थी। जूनियर छात्रों को ईमेल पर शिकायत करने व शिकायत को गोपनीय रखने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भई जूनियर छात्रों की ओर से कोई भी शिकायत नहीं आई है। संस्थान में रैगिंग जैसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है। यह मामला पूरी तरह से झूठा है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में इंक फैक्ट्री, टायर और अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी भीषण आग: लाखों का नुकसान, कोई जनहानि नहीं, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

संबंधित समाचार