बहराइच में बड़ा हादसा: बाइक सवार चचेरे भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहन के घर से वापस जाते समय हुआ हादसा

भगवानपुर/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच सीतापुर राजमार्ग पर मंगलवार रात आठ बजे बहन के घर से वापस जा रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को ट्रक ने टक्कर मार दी। एक युवक की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। कोतवाली देहात के तेजवापुर गांव निवासी रामसागर पुत्र कन्हैया और दिनेश पुत्र राम मुहूर्त चचेरे भाई थे। 

दोनों बाइक से अपनी बहन के यहां खालेपुरवा गांव मंगलवार को आए थे। काम निपटाने के बाद चचेरे भाई वापस घर जाने लगे। बहराइच सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र के गदामार खुर्द गांव के पास मोटरसाइकिल सवारों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। 

घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल लाते समय रात नौ बजे राम सागर की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- सफाईकर्मियों ने उठाई मांग : दीपावली पर बोनस और भर्तियों की हो बौछार

 

 

संबंधित समाचार