Model Gang Rape Case: तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम बिहार में दे रही दबिश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दो आरोपी मंगलवार को भेजे गए जेल, पीड़िता का बयान दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। कानपुर की मॉडल से चलती स्कार्पियो में दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को चिनहट पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं, तीसरे आरोपी की तलाश के लिए टीम बिहार में दबिश दे रही है।

कानपुर निवासी युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए प्रापर्टी डीलर विपिन सिंह से हुई थी। आरोपी ने भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक एल्बम में काम दिलाने के बहाने से युवती को बुलाया था। 28 अगस्त की रात लखनऊ पहुंची युवती के साथ विपिन, हिमांशु सिंह और सत्येंद्र उर्फ विनाम सिंह ने गैंगरेप किया था। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि विपिन और हिमांशु को मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

वहीं, पुलिस की जांच में पता चला कि हिमांशु सिंह को साथियों के पकड़े जाने की जानकारी हो गई थी। इसलिए हिमांशु ने मोबाइल बंद कर लिया। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। तलाश के लिए चार टीमें बनाई गई हैं और एक टीम बिहार भेजी गई है। सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पुलिस करा चुकी है। मंगलवार को उसका बयान दर्ज हुआ। एफआईआर दर्ज कराते वक्त युवती ने म्यूजिक एल्बम में काम दिलाने का झांसा देकर लखनऊ बुलाने और सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें- बबीता चौहान बनीं महिला आयोग की अध्यक्ष, भाजपा नेता अपर्णा यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया

संबंधित समाचार