इलाहाबाद High Court बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एक माह के लिए निलंबित, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों के बीच मनमुटाव उत्पन्न हो गया है। अध्यक्ष और महासचिव तथा अन्य पदाधिकारी दो अलग खेमा में बट गए हैं। बुधवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खरे की अध्यक्षता में महासचिव और अन्य पदाधिकारी ने बैठक आयोजित कर वर्तमान अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी को एक माह के निलंबित कर दिया है। 

अध्यक्ष पर मनमानी आदेश पारित करने का आरोप लगाया गया है। दूसरी ओर अध्यक्ष ने भी महासचिव और अन्य पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बैठक में प्रस्ताव पारित कर महासचिव विक्रांत पांडेय को बार एसोसिएशन के समस्त कार्यों के लिए अधिकृत किया गया और अध्यक्ष अनिल तिवारी को इसमें हस्तक्षेप करने से रोक दिया गया है। 

उन पर आरोप है कि पिछले 4 महीना से वह मनमाने ढंग से आदेश दे रहे हैं, जिन्हें कार्यकारिणी ने बहुमत से निरस्त कर दिया है। इसके अलावा महिला पदाधिकारी ने भी अध्यक्ष के बर्ताव को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर सर्राफा डकैती कांड: एनकाउंटर में एक लाख एक लाख का इनामियां बदमाश मंगेश यादव ढेर

संबंधित समाचार