कानपुर में अजय राय बोले- यूपी में जंगलराज, बेरोजगारी व भेड़ियों का आंतक, सीएम योगी करते सिर्फ बुलडोजर चलाने की बातें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बुलडोजर का समाज में कोई स्थान नहीं है। यह सिर्फ तोड़ने का काम करता है। हम लोग जोड़ने का काम करते हैं। बुलडोजर की परंपरा खत्म होनी चाहिए। 

कहा कि हम सब मिलकर लड़ेंगे और उपचुनावों में बीजेपी को हराकर सभी सीटें जीतेंगे। राहुल गांधी गरीबों और पिछड़ों की लगातार आवाज उठा रहे हैं। कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान स्थिति काफी खराब है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी शिक्षकों की सुनवाई नहीं हो रही है। 69000 शिक्षक अपनी मांगों के लिए कभी अनुप्रिया पटेल के घर का घेराव करते हैं तो कभी केशव प्रसाद मौर्या के घर का। 

यूपी में भेड़िये के आंतक से पीड़ित और भयभीत लोगों को कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा। सरकार कहती है कि करोड़ों घर बनवा दिए। लोगों के घरों में दरवाजे तक नहीं लगे, जिससे भेड़िया लोगों को घर से उठाकर ले जा रहा है। यह निश्चित तौर पर सरकार की विफलता है।

सुलतानपुर में व्यापारी की दुकान में लूट हुई। वहां भाजपा नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यूपी में जंगलराज है। मुख्यमंत्री योगी लोगों को नौकरी देने, भेड़िये से बचाने और कानून व्यवस्था पर बात करने की जगह सिर्फ बुलडोजर चलाने की और फिजूल की बातें करते हैं। 

यह भी पढ़ें- Jalaun: बालू से भरा तेज रफ्तार डंपर सड़क पर खड़े डंपर में जा घुसा, चालक की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार