Elvish Yadav ने मीडिया पर निकाली भड़ास, कहा भूखे मर रहे हो जाओ  घर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार। एल्विश यादव गुरुवार को लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ अभद्रता की है। सवाल पूछने पर भड़के एल्विश यादव ने मीडियाकर्मियों को कहा कि घर जाओ भूखे मर रहे हो। 

दरअसल, एल्विश यादव पर रेव पार्टी के दौरान सांपों के जहर का सेवन और उसकी बिक्री करने का आरोप लगा था।  इस तरह का मामले सामने आने के बाद ईडी ने एल्विश के खिलाफ केस दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि एल्विश पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था, उसी मामले में पूछताछ के लिए एल्विश को ईडी ने तलब किया था।

ईडी के हजरतगंज स्थित जोनल ऑफिस में एल्विश के कई घंटे पूछताछ हुई। वहीं बाहर निकलते ही मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछने शुरू कर दिये। जिस पर एल्विश ने नाराजगी जाहिर की और अपना गुस्सा मीडिया पर निकाल दिया। इसके बाद वह कार में बैठकर मौके से चले गये।

यह भी पढ़ें- डीजीपी कार्यालय में तैनात दरोगा के बेटे को तेज रफ्तार बस ने कुचला, मौत

संबंधित समाचार