रुद्रपुर: तस्कर-वन विभाग में मुठभेड़, चार वन कर्मियों को लगी गोली

रुद्रपुर: तस्कर-वन विभाग में मुठभेड़, चार वन कर्मियों को लगी गोली

रुद्रपुर, अमृत विचार। पीपल पडाव वन रेंज में लकड़ी तस्करों और वन विभाग की टीम के बीच जमकर गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में वन दरोगा,वन रेंज अधिकारी सहित वनरक्षक गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया ग या। जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही डीएफओ सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी। सूचना मिलते ही एसएसपी सहित पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम चार बजे पीपल पडाव व न रेज के जंगलों में लकड़ी तस्करों द्वारा सागौन की लकड़ी काटे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आनन फानन में वन रेंज अधिकारी रूप नारायण गौतम,वन दरोगा हीरा सिंह और वन रक्षक यानि सिपाही कमल सिंह और शुभम शर्मा मौके पर पहुंचे ही थे कि अचानक से 12 से 14 लकड़ी तस्करों से वन विभाग की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

इतने वन कर्मी संभल पाते। तस्करों के तमंचों और अवैध असलहों से निकले छर्रो का शिकार हो गए। छर्रे लगने के कारण घायल अवस्था में भी वन क र्मियों ने 315 बोर की राइफल से फायरिंग शुरू कर दी और लग भग दस मिनट तक तस्करों और वन कर्मचारियों में गोलीबारी चलती रही। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ सहित आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया ग या।

जहां डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा,एसपी सिटी मनोज कत्याल,सीओ सदर निहारिका तोमर,थाना अध्यक्ष पंतनगर मनोज रतूडी भी मय फोर्स के जिला अस्पताल पहुंचे। जहां घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

Lucknow University: BHU में छात्रों के साथ हुआ अन्याय, संयुक्त छात्र मोर्चा ने लगाई न्याय की हुंकार
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit के साथी हरेंद्र मसीह पर FIR, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस...50 हजार का है इनामिया
मुरादाबाद : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिले का पुलिस प्रशासन सतर्क
मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन