इस दिन रिलीज होगा रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' का पहला गाना ‘मनासिलायो’ 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'वेट्टैयन' का पहला गाना ‘मनासिलायो’09 सितंबर को रिलीज होगा। रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वेट्टैयन' को लेकर चर्चा में हैं।'वेट्टैयन' के निर्माताओं ने फिल्म के पहले गाने के बारे में अपडेट साझा किया है।

'वेट्टैयन' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि फिल्म का पहला सिंगल 09 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।पहले गाने का शीर्षक 'मनासिलायो' है। इस अपडेट को साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, अपने स्पीकर तैयार रखें। हमारा चेतन माल्टा के एक आदर्श मिश्रण के साथ आ रहा है 'मानसिलायो', 'वेट्टैयन' का पहला सिंगल 09 सितंबर को रिलीज हो रहा है। 

अनिरुद्ध रविचंदर इस उच्च-बजट मनोरंजन के लिए साउंडट्रैक की रचना कर रहे हैं। इसके साथ इस फिल्म से रजनीकांत का नया पोस्टर भी साझा किया गया है। 'वेट्टैयन' का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है। इस फिल्म में जनीकांत अमिताभ बच्चन,राणा दग्गुबाती ,फहद फाजिल, मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, जीएम सुंदर, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक, रक्षण की भी अहम भूमिका है।यह फिल्म 10 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- PHOTOS : वह प्यारी है और मेरे दिल को रोशन करती हैं...वाइफ मीरा के बर्थडे पर शाहिद कपूर ने लुटाया प्यार

संबंधित समाचार