बहराइच: पिकअप से मांस और तीन भैंस बरामद, पुलिस ने सीज किया वाहन
बहराइच, अमृत विचार। दरगाह पुलिस ने पिकअप में मांस और तीन भैंस बरामद की। मौके से चालक और सहयोगी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में दरगाह पुलिस द्वारा रविवार दोपहर को वाहनों की जांच की जा रही थी।
प्रभारी निरीक्षक दरगाह हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सासापारा दुग्ध डेरी के पीछे बगीचे में इस्लाम S/O मो. उमर ग्राम सासापारा थाना दरगाह शरीफ बहराइच के बाउन्ड्री में 9 बोरी प्लास्टिक सफेद बोरी में पड़वा का माँस, चमड़ा ओझरी बंधी हुई बरामद किया। जबकि मौके से तीन जिन्दा भैंस तथा एक पिकप यूपी 40 बीटी 1051 पर 2 बोरी सफेद बोरी में भैंस खाल सिर रखा हुआ मिला। मोटरसाइकिल यूपी 40 जेड 7180 भी बरामद किया गया।
बरामद वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया। जबकि इस्लाम पुत्र मो. उमर ग्राम सासापारा थाना दरगाह शरीफ और चालक व व्यक्ति नाम पता अज्ञात अभियुक्तगण मौके से फरार हो गए। दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। टीम में उप निरीक्षक, मो. सिराज, हेड कांस्टेबल अंशुल यादव, राहुल यादव और दीपचन्द यादव शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी, देखें लिस्ट