बहराइच में पकड़ा गया एक और भेड़िया

अब तक पांच भेड़ियों को वन विभाग ने पकड़ा

बहराइच में पकड़ा गया एक और भेड़िया

भगवानपुर, बहराइच, अमृत विचार। जिले में आम लोगों के लिए आतंक का पर्याय बने एक और भेड़िया वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। उसे रेंज कार्यालय लाया गया है। एक और भेड़िया के पकड़े जाने से वन विभाग के साथ गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।

महसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामणि गांव में वन विभाग ने भेड़िया को पकड़ने के लिए पिंजरा और जाल लगाया था। मंगलवार सुबह छह बजे के बाद एक भेड़िया पहले जाल में फंस गया। इसके बाद वह पिंजरे में कैद हो गया। उसे वनकर्मियों ने कब्जे में लिया। इसके बाद रेंज कार्यालय लेकर आए। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एक भेड़िया पिंजरे में कैद हुआ है। उसे रेंज कार्यालय लाया जा रहा है। डिप्टी रेंजर दीपक सिंह ने बताया कि भेड़िया मादा है। उसकी उम्र पांच वर्ष के आसपास है।

अब तक पकड़े गए पांच भेड़िया

वन दरोगा अमित कुमार वर्मा ने बताया कि चार भेड़िया पहले ही पकड़े जा चुके हैं। मंगलवार सुबह पकड़े गए भेड़िया को मिलाकर कुल पांच पकड़े गए हैं। इनमें एक भेड़िये की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:-UP 69000 शिक्षक भर्ती मामला: हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, सरकार को जारी किया नोटिस

ताजा समाचार