Auraiya: अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत, दो गंभीर, कानपुर रेफर
औरैया, अमृत विचार। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के हाइवे स्थित गढ़िया ओवर ब्रिज के पास देर रात अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार घायल हो गए वहीं एक की मौत हो गई।
कानपुर से दिल्ली जा रहे कार सवार को कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बीती रात अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार सवार पांच युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
कानपुर के दर्शनपुर्वा निवासी अंकित गुप्ता पुत्र राम लखन गुप्ता अपने भाई पवन गुप्ता पुत्र राम लखन गुप्ता उम्र करीब 40 तथा साथी सुमित कश्यप पुत्र रमेश कश्यप उम्र करीब 35 वर्ष निवासी 13 ब्लॉक गोविंद नगर कानपुर व लखविंदर सिंह पुत्र सरदार रंगा सिंह निवासी गोविंद नगर ब्लॉक 8 कानपुर, अखिलेश शर्मा पुत्र मनु शर्मा निवासी केडीए कॉलोनी गल्ला मंडी नौबस्ता के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से दिल्ली जा रहे थे।
मंगलवार की रात करीब दो बजे जैसे ही उनकी कार कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के हाईवे बाइपास के गढ़िया ओवर ब्रिज के पास पहुंची, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सभी लोग घायल होकर कार में फंस गए।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने पवन गुप्ता को मृत घोषित कर दिया तथा लखविन्दर सिंह व अखिलेश शर्मा को गंभीर अवस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
वहीं सीएचसी पहुचे परिवारी जन घायलो को लेकर कानपुर चले गए। कोतवाली पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि रात में एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है तथा दो लोग गंभीर घायल हुए थे। घायलों को उपचार के लिए रेफर किया गया है। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- Auraiya: पत्नी से तंग आकर सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम