लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत से अधखाया शव बरामद, जंगली जानवर के हमले की आशंका

शव मिलने से परिवार में मचा कोहराम, वन विभाग की टीम कर रही कांबिंग

लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत से अधखाया शव बरामद, जंगली जानवर के हमले की आशंका

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना शारदानगर क्षेत्र में घास काटने गए एक युवक का अधखाया शव तीसरे दिन एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने बताया कि 8 सितंबर को गांव भरतपुर निवासी पुतान अली (66) घर से घास काटने के लिए खेतों की तरफ गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिवार वालों ने उनकी काफी खोजबीन की, पर उनका कोई पता नहीं चला। परिजन लगातार खेतों व अन्य स्थानों पर उनकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार की दोपहर में गांव के पास ही एक गन्ने के खेत से पुतान का अधखाया शव बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। सिर और गर्दन के पास का मांस गायब था। यह देखकर चीख-पुकार मच गई और सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीणों का कहना है कि यह जंगली जानवर के हमले का परिणाम हो सकता है। घटना से ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि वन विभाग की टीम ने आसपास के खेतों की कांबिंग शुरू कर दी। वन विभाग का कहना है कि किसी जंगली जानवर ने पुतान पर हमला कर उनकी जान ली है। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि हमलावर बाघ था या कोई अन्य हिंसक वन्य जीव। ग्रामीणों ने बाघ होने की आशंका जताई है।

ताजा समाचार

विधानभवन के समाने मजदूर ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग : थाने में सुनवाई न होने से था परेशान
Kanpur: गड्ढों में सड़क खोजिए और संभलकर चलिए...नगर निगम खस्ताहाल सड़कों पर तेजी से मरहम लगाने में विफल, कराह रही जनता
कासगंज: पूजा करके लौट रहे श्रद्धालु की गोली मारकर हत्या
Mohamed Muizzu India Visit : पीएम मोदी बोले-मालदीव सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश, हमारे संबंध सदियों पुराने
Kanpur: राज्यमंत्री खेल-युवा कल्याण ने की समीक्षा बैठक; बोले- मैदानों पर नियमित हों खेल, युवाओं को जोड़ें
अयोध्या : विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, भरी आन्दोलन की हुंकार