Kanpur: एपी फैनी जमीन के मामले में एसआईटी गठित, नौ सदस्यीय टीम मामले में करेगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चुन्नीगंज के पास अरबों की एपी फैनी जमीन को बेचने के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एसआईटी ने नौ सदस्य शामिल किए हैं। 

नौ सदस्यीय टीम में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी मुख्यालय एवं अपराध आशीष श्रीवास्तव, एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार, एडीसीपी एलआईयू राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी कर्नलगंज तेजबहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज रविंद्र श्रीवास्तव, अतिरिक्त निरीक्षक कर्नलगंज दुर्गावती, चौकी प्रभारी रोडवेज कर्नलगंज विशेष कुमार, ईदगाह चौकी प्रभारी अभिसार सिंह को शामिल किया गया है। डीसीपी सेंट्रल के अनुसार अरबों की जमीन की गहनता से जांच करने के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी। 

उनके अनुसार एपी फैनी कंपाउंड की करीब 10 अरब की जमीन को कुछ लोगों ने अवैध तरीके से प्लॉटिंग करके बेच दिया था। मिशनरी की इंस संपत्ति की लीज खत्म होने के बाद अब यह नजूल यानी सरकारी संपत्ति हो गई है। इस जमीन को बेचने में पांच लोगों अनिल कुमार, अर्पित मिश्रा, दीपक कुमार, दुर्योधन कुमार और मो. रेव जॉनसन टी जॉन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें- Kanpur: प्यार के बीच में बाधा बनीं जाति की बेड़ियां...प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

 

संबंधित समाचार