ऋषिकेश: सुरंग के अंदर काम कर रहा युवक मशीन के नीचे दबा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में गूलर क्षेत्र में सुरंग के अंदर काम कर रहे एक युवक की मशीन के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।बुधवार को रेलवे प्रोजेक्ट में काम कर रही एलएनटी के अभय प्रताप ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

अभय ने पुलिस को बताया कि गूलर क्षेत्र में सुरंग निर्माण कार्य में मशीन से खोदाई का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान मशीन बैक करते समय मजदूर विकास सोरेंग (27) पुत्र निखिल सोरेंग निवासी दुमकी करोजो, झारखंड मशीन के नीचे आ गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए राजकीय उपजिला चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश साह ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।