माफिया अतीक की नैनी में 7 करोड़ की जमीन हुई कुर्क, नौकर के नाम पर थी रजिस्ट्री

तीन थानों की फोर्स लेकर कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारी

माफिया अतीक की नैनी में 7 करोड़ की जमीन हुई कुर्क, नौकर के नाम पर थी रजिस्ट्री

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार: आईएस-227 गैंग के सरगना रहे माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद उसकी बेनामी संपत्तियों को पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कुर्क किया जा रहा है। प्रयागराज पुलिस ने शुक्रवार को माफिया की नैनी में सात करोड़ की जमीन को कुर्क किया है। नैनी में इस जमीन को माफिया अतीक ने अपने करीबी के घर सफाई सफाई का काम करने अनिल नौकर के नाम पर रजिस्ट्री करा रखी थी। इस जमीन की जानकाती जुटाने के बाद शुरु हुई  पूछताछ और मिले दस्तावेजों की जांच से इस करोड़ो की जमीन का पता लगाया गया और कुर्क कर दिया गया।

सावन 2024 - 2024-09-13T181132.101

एसीपी वरुण कुमार के नेतृत्व में तीन थानों की फोर्स को तसिनात कर किया गया है। पुलिस ने जमीन कुर्क करने घर बाद दस्तावेजी कार्रवाई घर साथ एक नोटिस बोर्ड लगा दिया है। इस बड़ी कार्रवाई के लिए के स्थानीय गवाहों को भी बुलाया गया है। इस मामले में अप्रैल महीने में नवाबगंज के करोली के रहने वाले श्यामजी सरोज से कड़ी पूछताछ की गई थी। जिसके बाद उड़ने पुलिस को इस जमीन के बारे में बताया था। उसने बताया था कि अतीक ने जमीन का बैनामा 2021 में इस बेशकीमती बेनामी संपत्ति की थी। इसके अलावा और भी कई प्रापर्टी बनाई गई है। जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।  उसने यह भी बताया था कि अतरसुइया के रहने वाले दो सगे भाई जावेद और कामरान के घर के घर में वह स्वीपर है। दोनों भाई अतीक के करीबी रहे हैं। पुलिस जिस जमीन को कुर्क किया है उसकी कीमत 7 करोड़ है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिसके नाम जमीन है उसकी महीने की पगार केवल 8 हजार रुपये ही है।

यह भी पढ़ेः बारिश के कई रंग, महंगी की थाली तो धान के लिए वरदान

ताजा समाचार

कासगंज: व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है प्रदेश की सरकार -कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह
हॉकी इंडिया लीग की सात साल बाद वापसी, पहली बार महिला लीग भी होगी 
Kanpur: करोड़ों की ठगी का मामला: बुजुर्ग को जवान बनाने वाली मशीन की होगी जांच, पुलिस ने सीएमओ को भेजा पत्र
अयोध्या: सोहावल टोल प्लाजा पर सपाई ने किया धर्मेन्द्र यादव का जोरदार स्वागत, सपा सांसद बोले- समाजवादी कर रहे हैं संविधान की सुरक्षा
दिल्ली में पांच लाख रुपये मूल्य की 250 से अधिक ई-सिगरेट बरामद, पांच लोग पकड़े
बरेली: पैगंबर-ए-इस्लाम पर इस शख्स के फिर बिगड़े बोल, मुसलमानों में आया उबाल