सुलतानपुर: आरक्षी से दुराचार मामले में पूर्व थानाध्यक्ष पर वारंट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बीएसए ने देखी दुबेपुर बीआरसी पर चल रहे प्रशिक्षण की हकीकत 

सुलतानपुर, अमृत विचार। बहुचर्चित महिला आरक्षी से दुराचार करने के आरोपी पूर्व थानाध्यक्ष नीशू तोमर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीजेएम ने दुराचार तथा अन्य आरोपों में हाजिर नहीं हो रहे पूर्व एसओ पर जमानतीय वारंट जारी कर कोर्ट में 28 अक्टूबर को तलब किया है। 

महिला आरक्षी के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने आईजी पुलिस को निर्देश दिया है कि जरिए संबंधित एसपी आरोपी नीशू तोमर पर वारंट का तामीला करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश करें। साल 2021 में हलियापुर थाने में तैनात रही एक महिला आरक्षी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष नीशू तोमर पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर अश्लील वीडियो बनाने, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुराचार करने, मारपीट, धन हड़पने और गबन के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें- सुलतानपुर : बीएसए के निरीक्षण में प्रशिक्षण से नदारद मिले 55 शिक्षक, नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण  

संबंधित समाचार