Kanpur: Greenpark Stadium में दर्शक क्षमता पर अंतिम फैसला इस दिन...27 सितंबर को भारत-बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा मैच

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

एचबीटीयू की तकनीकी टीम ने सी-गैलरी का परीक्षण पूरा किया

कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से होने वाला भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच कितने दर्शक देख सकेंगे, इसका पता 3 दिन बाद तब चलेगा, जब एचबीटीयू की तकनीकी टीम सी-गैलरी परीक्षण की फाइनल रिपोर्ट मंडलायुक्त व यूपीसीए को देगी।  

पीडब्ल्यूडी को निरीक्षण में स्टेडियम की सी-गैलरी की हालत जर्जर मिली थी। इस पर उसने आईआईटी या एचबीटीयू से जांच कराने को कहा था। मंडलायुक्त अमित गुप्ता के आदेश पर एचबीटीयू के डॉ. मनीष कुमार और डॉ. राजीव गांगुली के नेतृत्व में तकनीकी टीम ने सी-गैलरी की जांच पूरी कर ली है। तकनीकी टीम में शामिल सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. दीप्तिक परमार ने बताया कि फाइनल रिपोर्ट 17 सितंबर को मंडलायुक्त व यूपीसीए को दी जाएगी।

ऊंची होने लगीं दर्शक दीर्घा की जालियां 

टेस्ट मैच में सुरक्षा की दृष्टि से दर्शक दीर्घाओं की जालियां ऊंची की जा रही हैं। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ग्रीनपार्क के निरीक्षण में यूपीसीए के अधिकारियों से गैलरी की जालियां ऊंची करने को कहा था, ताकि कोई दर्शक मैच के दौरान व्यवधान न डाल सके।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़: डकैत के पैर में लगी गोली, 25 हजार का इनाम था घोषित

संबंधित समाचार