मेरा मिट्ठू खो गया है... तोता खोने पर गम में डूबा युवक, सूचना देने वाले को देगा मोटी रकम, गली-गली लगाए पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में एक अजब गजब मामला सामने आया है। दरसअल एक तोता गायब हो जाने पर उसका मालिक बेचैन हो उठा है। अयोध्या के गलियों में जगह-जगह तोते के गायब होने का पोस्टर चस्पा कर उसे ढूंढने की बात कर रहा है और जो उसे ढूंढेगा उसे 10000 का इनाम भी दिया जाएगा।

रामनगरी में इस पोस्टर को देखकर  लोग तरह तरह की बाते कर रहे है। कोई इस आदमी को सच्चा पक्षी प्रेमी बता रहे हैं तो तो कोई कुछ कह रहा है। रामनगरी का यह अजब गजब मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के राम विहार कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले शैलेश कुमार का तोता जब से गायब हुआ है तब से उसके लिए वह बेचैन है और जगह-जगह उसका पोस्टर लगाकर उसे ढूंढने वाले को दस हजार का इनाम देने की भी घोषणा कर रखी है। 

शैलेश कुमार का कहना है इस तोते को वो बचपन से ही पाल रखे थे, जिसे वे अपने परिवार के सदस्य तरह मानते थे और उसी तरह परिवार में रहता भी था। कुछ दिन पहले अचानक पिंजरा खुल गया और तोता आसमान में कही उड़ गया। पूरा परिवार उसको लेकर  बेचैन है और जगह-जगह उसे ढूंढ रहा है। 

यह भी पढ़ें:-PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज, CM योगी समेत UP के कई नेताओं ने दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा...

संबंधित समाचार