अरविंद केजरीवाल ने सौंपा इस्तीफा, छोड़ा दिल्ली के सीएम का पद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कैबिनेट मंत्रियों के साथ उप राज्यपाल विनय सक्सेना के दफ्तर पहुंचे। उनसे मुलाकात करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, इस्तीफा देने से पूर्व अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की है। उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली की बागडोर अब नए मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी संभालेंगी। ...

इससे पहले आम आदमी पार्टी की विधायक की बैठक में आतिशी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया और वह दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी। अरविंद केजरीवाल के साथ आतिशी के अलावा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी इस्तीफ़े के समय राजभवन में मौजूद थे। बतादें कि कथित शराब घोटाले के आरोप में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह दो दिन बाद अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देंगे और जनता के बीच जाएँगे। जनता अगर उन्हें ईमानदार समझकर दोबारा चुनेगी तभी फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे।

(खबर अपडेट की जा रही है। )

 

संबंधित समाचार