हल्द्वानी: लग्जरी कार से शराब की तस्करी, एसओजी ने पकड़ा तस्कर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसओजी ने शहर के एक पेशेवर तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी लग्जरी कार से मंहगी शराब का जखीरा बरामद किया है। आरोपी को पुलिस पहले भी पकड़ चुकी है। 

एसओजी की टीम ने सोमवार को भोटिया पड़ाव स्थित गोविंदपुरा निवासी अमन जोत पुत्र रवींद्र सिंह को गिरफ्तार किया। एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ ने बताया कि टीम सोमवार रात दमकल कार्यालय के पास गश्त पर थी। सड़क किनारे खड़ी एक कार के चालक से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमन जोत बताया।

संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली गई तो उसमें से महंगी अंग्रेजी शराब की 84 बोतलें (सात पेटी) बरामद हुईं। साथ ही शराब की अवैध बिक्री से अर्जित 20 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसकी कार को भी सीज कर दिया गया है। टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल चन्दन नेगी व अमर सिंह थे। 

संबंधित समाचार