लखीमपुर खीरी: एसएसबी अधिकारी की पत्नी को फोन पर परेशान कर रहा कॉलर, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

महिला पर फोन करने वाला लगा रहा मोबाइल चोरी का आरोप

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। महेवागंज स्थित एसएसबी की 70 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी की पत्नी अंजान नंबरों से आ रही फोन कॉल्स से काफी परेशान हैं। कॉलर उन पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाकर परेशान कर रहा है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

पुलिस को दी गई तहरीर में नीलम कुमारी में बताया कि उनके पति महेवागंज स्थित एसएसबी की 70 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी हैं। वह पति के साथ एसएसबी परिसर में रहती हैं। उनके मोबाइल पर कई दिनों से अलग-अलग नंबरों से कॉल आ रही हैं। कॉलर ने आरोप लगाया है कि उसका मोबाइल चोरी हुआ है, जो उनके पास है। आ रही कॉलों से वह काफी परेशान हो गई हैं। कोतवाल अम्बर सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। अज्ञात नंबरों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार