Chitrakoot: मनरेगा के तहत काम की जांच करने पहुंचे संयुक्त आयुक्त, बोले- शासन को भेजेंगे रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

ग्रामीण ने फर्जी जाबकार्ड और अनियमितता की शिकायत की थी

रामनगर (चित्रकूट), अमृत विचार। ग्राम पंचायत रेरुवा में मनरेगा से काम में अनियमितता की शिकायत की जांच करने बुधवार को लखनऊ से संयुक्त आयुक्त मनरेगा, ग्राम्य विकास एमएल व्यास मौका मुआयना को पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच के लिए ही वह यहां आए हैं और अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। 

गौरतलब है कि रेरुवा (बरिया) निवासी रामगणेश पांडेय ने आयुक्त ग्राम्य विकास को पत्र भेजकर ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव पर कंप्यूटर आपरेटर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी से साठगांठ करके मनरेगा अंतर्गत दूसरी ग्राम पंचायतों के निवासियों के नाम फर्जी जाबकार्ड बनाकर अनियमित भुगतान की शिकायत की थी। 

बुधवार को इसकी जांच के लिए लखनऊ से ज्वाइंट कमिश्नर मनरेगा ग्राम्य विकास रेरुवा पहुंचे और जांच की। उनके साथ डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, बीडीओ रामनगर दिनेश कुमार मिश्रा तथा सचिव ग्राम पंचायत कुसुम पाल भी थीं। इस दौरान उन्होंने रामगणेश पांडेय से व अन्य ग्रामीणों से भी खेत में मजदूरों से काम होने के बाबत जानकारी की। 

डीसी मनरेगा ने बताया कि रेरुवा का यह प्रकरण पुराना है जिसकी तत्कालीन बीडीओ द्वारा गठित टीम द्वारा व लोकपाल द्वारा पूर्व में जांच कराई जा चुकी थी। इसमें रिकवरी लगभग (दो लाख कुछ हजार रुपए ) जमा कराई जा रही है। उधर, ज्वाइंट कमिश्नर ने भी बताया कि रेरुवा गांव में अनियमितता की शिकायत पर मौके पर जांच की गई है। जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: समुदाय विशेष पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो वायरल, पांच आरोपी गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार