Farrukhabad: ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाजपा कार्यालय पर दिया धरना...एमएलसी ने आश्वासन देकर कराया शांत, इस बात से थे नाराज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कादरी थानाक्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालकों में हुई मारपीट के मामले में थानेदार को हटाए जाने से नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर हंगामा करते हुए धरना दिया। पहली बार जिले में आए जिले के प्रभारी मंत्री को कार्यालय से बाहर निकल कर समझाया, लेकिन वह अपनी डटे रहे। इसके बाद  एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने लोगों को समझा-बुझाकर धरना खत्म कराया। 

कादरीगेट थानाक्षेत्र में लकूला रोड पर छात्र नेता पंकज अवस्थी व उनके परिजनों के साथ वेदांता अस्पताल के मेडिकल स्टोर संचालक के गुर्गों ने मारपीट की थी। छात्र नेता पंकज अवस्थी की सुनवाई न करने व थानाध्यक्ष कादरीगेट के अवध नारायण पांडे को हटाए जाने को लेकर ब्राह्मण समाज लामबंद हो गया। 

पहली बार आए जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। उसी समय जिला भाजपा कार्यालय पर पहुंचे ब्राह्मण समाज के सैकड़ो लोगों ने जमकर हंगामा किया। आवास विकास स्थित जिला कार्यालय परिसर में ब्राह्मण समाज के लोग धरने पर बैठ गए। एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने लोगों को आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। 

ये भी पढ़ें- कानपुर के महाराजपुर में महिला की नृशंस हत्या: हत्यारों ने नातिन को भी किया घायल, सोते समय वारदात को दिया अंजाम

संबंधित समाचार