Kanpur Dehat News: गन हाउस से चार सिंगल व डबल बैरल बंदूक चोरी...75 रिवाल्वर के कारतूस भी गायब, पुलिस बोली- घटना संदिग्ध

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

एसपी व एएसपी ने की छानबीन

कानपुर देहात, अमृत विचार। रनियां थाने से चंद कदम दूर नेशनल हाईवे किनारे स्थित परिहार गन हाउस से रात में चोरों ने दो नई सिंगल बैरल व दो नई डबल बैरल बंदूक पार कर दी। साथ ही 75 रिवाल्वर कारतूस चोरी होने की बात सामने आई है। सूचना पर पहुंचे एसपी व एएसपी ने छानबीन की। वहीं फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। पुलिस घटना को संदिग्ध बताकर जांच कर रही है।

रनियां नगर पंचायत में हाईवे किनारे राजेश परिहार गन हाउस है। गुरुवार की रात चोरों ने दुकान का शटर किसी रॉड से खीच दिया और अंदर घुस गए। इसके बाद चैनल का ताला तोड़कर दुकान में रखी दो सिंगल बैरल व दो डबल बैरल बंदूक, दो एयर गन, 75 रिवाल्वर कारतूस एवं 12 बोर के कई कारतूस चोरी कर ले गए। 

शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा तो सूचना सेल्समैन अरुण कुमार उर्फ राजू परिहार को दी। दुकान संचालक ने रनियां थाना पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे। जिसपर उन्हें दुकान का ताला टूटा पड़ा मिला। रनियां थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी में जांच कर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। 

जिस पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय व सदर सीओ तनु उपाध्याय मौके पर पहुंची और छानबीन की। फारेंसिक टीम ने गहनता से जांच कर साक्ष्य संकलित किए। एसपी ने मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

रनियां स्थित गन हाउस से दो डबल व दो सिंगल बैरक बंदूक तथा कुछ कारतूस चोरी होने की बात सामने आई है। घटना में कुछ परिस्थितियां संदेह के दायरे में आ रही हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।- राजेश पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- BREAKING NEWS कानपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या...पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम, 15 दिन पहले जेल से जमानत पर छूटे थे आरोपी

संबंधित समाचार