मुरादाबाद : शोहदे के डर से छात्रा घर में कैद, तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पीड़िता की शिकायत पर पड़ोसी युवक समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में छात्रा ने शोहदे के डर से खुद को घर में कैद कर लिया। वह रास्ते में घेरकर युवती के साथ अश्लील हरकत करता था। बीते दिनों आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी देने लगा। जैसे-तैसे पीड़िता ने अपनी जान बचाई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय युवती बीए की छात्रा है। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला सुमित कॉलेज आते-जाते उसके साथ छेड़छड़ करता था। आरोपी अक्सर पीड़िता को अश्लील इशारे करता था। आरोपी की हरकत से तंग आकर युवती ने जनवरी 2024 से कॉलेज जाना बंद कर दिया। आरोप लगाया कि बीते 15 सितंबर को आरोपी सुमित अपने दो साथी केशव और विक्की के साथ उसके घर के गेट पर आ गया। आते ही उसने तेजाब डालकर चेहरा खराब करने और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग निकले। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी।

थाना प्रभारी कुलदीप तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, अश्लील कमेंट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : धर्मांतरण कराकर हिंदू महिला से निकाह कर रहे युवक को पकड़ा

संबंधित समाचार