Bareilly Gangster: फरार आरोपियों के गैरजमानती वारंट अभी नहीं, कोर्ट ने पुलिस की अर्जी ठुकराई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: पीलीभीत बाईपास पर करोड़ों के प्लॉट पर कब्जे के लिए दिनदहाड़े सौ से ज्यादा गोलियां चलाने के मामले में फरार 20 आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने की पुलिस की ओर से दाखिल अर्जी को कोर्ट ने ठुकरा दिया और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभी और कोशिश करने का निर्देश दिया।

पीलीभीत बाईपास पर 22 जून को एक प्लॉट पर कब्जे के लिए संजयनगर निवासी बिल्डर राजीव राणा के गुर्गों ने दिनदहाड़े सौ से ज्यादा गोलियां चलाई थीं। प्लॉट आदित्य उपाध्याय के कब्जे में था, उसने भी अपने बेटे के साथ जवाबी फायरिंग की थी। इज्जतनगर पुलिस ने हत्या की कोशिश और बलवे जैसे कई आरोपों में दोनों पक्षों के 50-60 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इनमें से 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

गोलीकांड के 20 आरोपियों घटना के तीन महीने बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इनमें सिलिकॉन वैली होटल के मालिक चांद मियां, सचिन मौर्य, इरफान, और रफत उर्फ बाबा पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। मंगलवार को पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की लेकिन कोर्ट ने वारंट जारी करने के बजाय पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए और कोशिश करने का आदेश दिया।

पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड के फरार आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई थी लेकिन कोर्ट ने अभी गिरफ्तारी के लिए और कोशिश करने का आदेश दिया है- धनंजय पांडे, थाना प्रभारी इज्जतनगर।

यह भी पढ़ें- बरेली वालों के लिए Good News, रोजगार मेले में मिलेगी नौकरी, जानें कितनी होगी Salary?

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति