मुरादाबाद: गुंडागर्दी सीसीटीवी में कैद...ब्लॉक अध्यक्ष के बेटे की पिटाई का वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कुछ दिन पहले हुई कहासुनी के बाद मंगलवार को दबंगों ने जमकर पीटा

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच घमासान हो गया। एआइएमआइएम नेता ब्लाक अध्यक्ष रियासत अली खान के पुत्र व भतीजे की मुख्य बाजार में सरेराह दौड़ाकर पिटाई का घटनाक्रम बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र मुहल्ला नुरुल्ला निवासी रियासत अली खान एआइएमआइएम दल के ब्लाक अध्यक्ष हैं। आरोप है कि बीते दिनों ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में समीर शेख व उसके भाइयों से कहासुनी हुई थी। बच्चों में हुए विवाद का सुलह करा दिया गया। मंगलवार सुबह को उनका पुत्र मोहम्मद शान घर के काम से बाहर गया, लेकिन नगर की भुर्जी वाली गली में आरोपी शान को देखकर नाराज हो गए। आरोपियों ने भाइयों के साथ मिलकर पूरी बस्ती में लाठी-डंडों से पीटते हुए शान को खुले आम  घुमाया झगड़े में कैफ भी घायल हो गया। आरोपियों की करतूत बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।पूरे मामले में एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने कहा कि झगड़े में घायल दो युवको का मेडिकल परीक्षण करा दिया है। जबकि, पीड़ित के पिता की ओर से समीर शेख, तौसीफ शेख, व साहिल शेख पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

संबंधित समाचार